गोरा होने वाला बॉडी लोशन | Best Body Lotion for Fair Skin in Hindi 2024

 गोरा होने वाला बॉडी लोशन: खूबसूरत दिखने कौन नहीं चाहता हर लड़की हर लड़के हर महिला हर पुरुष की यही चाहत होती है कि वह सबसे ज्यादा खूबसूरत दिखें लेकिन खूबसूरत दिखने के लिए सिर्फ चेहरे का गोरा और चमकदार होना ही काफी नहीं बल्कि आपके पूरे शरीर के स्किन को हेल्दी और स्वस्थ रखना भी जरूरी है।

 क्योंकि अगर आपके हाथों पैरों की स्किन बहुत ही ज्यादा सुखी और बहुत ही ज्यादा काली मुरझाई हुई दिखेगी और आपके हाथों पैरों की स्किन पर कोई भी चमक और कोई भी सॉफ्टनेस नहीं रहेगा तो आपकी खूबसूरती काम हो जाएगी।

गोरा होने वाला बॉडी लोशन

 इसलिए अपनी स्किन को खूबसूरत बनाने के लिए आपको एक बॉडी लोशन की जरूरत होती है लेकिन क्या आपको पता है कि स्किन की रंगत निखारने के लिए भी बॉडी लोशन का इस्तेमाल कर सकते हैं अगर नहीं पता तो आप इस पोस्ट को पूरा पढ़े हम इस पोस्ट में आपको गोरा होने वाला बॉडी लोशन बताएंगे।

गोरा होने वाला बॉडी लोशन (Best Body Lotion for Fair Skin)

देखा जाए तो मार्केट में गोरा होने वाला कई सारे बॉडी लोशन मौजूद है लेकिन इनमें से सबसे अच्छे बॉडी लोशन की पहचान करना एक मुश्किल काम है और हम बॉडी लोशन का इस्तेमाल अपनी स्किन पर करना चाहते हैं लेकिन यह चाहते हैं कि हमारी स्किन पर यह फायदा पहुंचाए किसी भी प्रकार का नुकसान ना पहुंचाएं।

 और स्किन की नमी को बरकरार रखें स्किन पर बहुत ही ज्यादा मॉइश्चराइजिंग और हाइड्रेटिंग साबित हो तो इसके लिए आपको उस बॉडी लोशन के इंग्रेडिएंट्स और कस्टमर रिव्यूज के बारे में पता लगाना चाहिए जो कि हमने पता लगा लिया है इस आधार पर हम आपको गोरा होने वाला बॉडी लोशन बता रहे हैं तो चलिए गोरा होने वाले बॉडी लोशन के बारे में विस्तार पूर्वक जानते हैं।

1. लोटस हर्बल्स व्हाइट ग्लो स्किन व्हाइटनिंग और ब्राइटनिंग लोशन

यह लोशन काफी ज्यादा अच्छा है और इसके उपयोग से आपकी स्किन पर मौजूद काले धब्बे और ड्राइनेस की समस्या दूर हो सकती है और आपकी स्किन बहुत ही ज्यादा मुलायम और चमकदार बनाने में काफी ज्यादा प्रभावी है। इस बॉडी लोशन के उपयोग से आसमान त्वचा की रंगत एक समान होती है।

 और घुटने कोहनि और एड़ी जैसे सूखे और रूखे स्किन के हिस्से में नमी प्रदान करने में भी यह बॉडी लोशन मददगार साबित होता है इसके अलावा यह नॉन ग्रीसी है लेकिन स्किन को अंदर से मुलायम बनाता है। यह स्किन पर मौजूद टैनिंग को भी काम करने में प्रभावी है।

2. निविया बॉडी लोशन, एक्स्ट्रा व्हाइटनिंग सेल रिपेयर SPF 15

क्या आप यह चाहते हैं कि आपको एक ऐसा बॉडी लोशन मिले जो आपकी स्किन को अच्छी तरह से मॉइश्चराइज करें आपकी स्किन को मुलायम और चिकना बनाए स्किन पर प्राकृतिक चमक लाए और आपकी स्किन को नुकसान पहुंचाने वाले परबेंस या अलग से रंग ना मिलाएं गए हों.

अगर आप चाहते हैं आपकी स्किन पर सूरज की हानिकारक किरणों से कोई प्रभाव न पड़े तो आपके लिए निविया बॉडी लोशन, एक्स्ट्रा व्हाइटनिंग सेल रिपेयर SPF 15 एक शानदार बॉडी लोशन साबित हो सकता है।

 क्योंकि यह इन सभी खूबियों से युक्त है और इसके साथ-साथ यह बॉडी लोशन आपकी ऑयली स्किन पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है इससे आपको बहुत ही ताजा और अच्छे खुशबू महसूस होगी लेकिन जिनकी स्किन बहुत ज्यादा ड्राई है उनको इसका इस्तेमाल दिन में कई बार करना पड़ सकता है.

यह एक ही बार लगाने पर ज्यादा समय तक स्किन को मुलायम और ताजा नहीं रख पाता है।

3. वैसलीन हेल्दी ब्राइट डेली ब्राइटनिंग बॉडी लोशन

वैसलीन हेल्दी ब्राइट डेली ब्राइटनिंग बॉडी लोशन यह गोरा होने वाला बॉडी लोशन है क्योंकि यह आपकी त्वचा को बगैर चिपचिपा बनाएं अच्छी तरह से मॉइश्चराइज करता है हाइड्रेट करता है जिससे आपकी त्वचा नमी युक्त और काफी ज्यादा मुलायम हो जाती है दो हफ्ते तक इसके इस्तेमाल के बाद आपको इवन स्किन टोन और दमकती त्वचा मिल सकती है।

 इसकी खुशबू भी काफी ज्यादा अच्छी है और इसके पैकेजिंग काफी ज्यादा सुविधाजनक है स्मार्ट पंप के साथ आता है इसी के साथ-साथ इस बॉडी लोशन की अच्छी बात यह है कि यह त्वचा में बहुत ही आसानी से अवशोषित हो जाता है और आपकी स्किन को छती से बचाने में भी मददगार साबित होता है। 

इसे लगाने का सही तरीका यह है कि इसे लगाने के बाद कुछ देर तक मालिश करते रहें ताकि यह अच्छी तरह से आपकी त्वचा में अवशोषित हो जाए।

4. गार्नियर स्किन नेचुरल्स लाइट लोशन

गार्नियर स्किन नेचुरल्स लाइट लोशन सबसे अच्छा गोरा होने वाला बॉडी लोशन है क्योंकि इसमें विटामिन सी और लेमन एसेंस होता है इसी के साथ-साथ यह आपकी त्वचा में गहराई तक प्रवेश करता है और गहराई से त्वचा को जल्द से जल्द मॉइश्चराइज करने का काम करता है क्योंकि यह सीरम जैसा होता है।

 इसका इस्तेमाल चेहरे पर और फुल बॉडी पर किया जा सकता है गार्नियर का यह बॉडी लोशन आपकी स्किन के रंगत को हल्का करने के साथ-साथ स्किन को चमकदार बनाने का भी दावा करता है। 

यह सूरज के हानिकारक किरणों से भी स्किन की सुरक्षा करता है इसके साथ-साथ यह आपकी त्वचा में बहुत ही जल्दी और आसानी से अवशोषित हो जाता है इसका प्रभाव आप पूरे दिन अपनी स्किन पर देख सकते हैं।

5. ओरिफ्लेम एसेंशियल फेयरनेस सॉफ्टनिंग बॉडी लोशन

ओरिफ्लेम एसेंशियल फेयरनेस सॉफ्टनिंग बॉडी लोशन सबसे अच्छे गोरा होने वाला बॉडी लोशन में से एक है क्योंकि यह आपकी स्किन को बहुत ही जल्दी मुलायम बनाने का काम करता है और आपके स्किन के रंगत में भी सुधार लाता है साथ ही साथ यह आपके स्किन के डार्कनेस को दूर करके आपकी स्किन को हल्का करता है और आपकी स्किन को एक खूबसूरत चमक प्रदान करता है।

 इसके उपयोग से आपकी स्किन काफी ज्यादा चिकनी और चमकदार हो सकती है और इसका इस्तेमाल करना काफी ज्यादा आसान है त्वचा में जल्द अवशोषित हो जाता है और इसी के साथ-साथ ही इसकी पैकेजिंग भी काफी ज्यादा अच्छी है इसकी खुशबू भी अच्छी है.

इसलिए कुल मिलाकर हम यह कह सकते हैं कि यह गोरा होने वाले बॉडी लोशन की लिस्ट में शामिल किया जा सकता है।

6. वीएलसीसी डी-टैन प्लस व्हाइट ग्लो मॉइस्चराइजिंग बॉडी लोशन SPF 30

अगर आप धूप के संपर्क में ज्यादा समय बिताते हैं तो आपको एसएफ युक्त बॉडी लोशन की जरूरत पड़ती है जो की वीएलसीसी डी-टैन प्लस व्हाइट ग्लो मॉइस्चराइजिंग बॉडी लोशन SPF 30 पूरा कर सकता है क्योंकि इसमें एसएफ 30 होता है जो आपकी स्किन को सूरज के हानिकारक किरणों से बचाने में मददगार है।

 और इसी के साथ-साथ यह बॉडी लोशन आपकी त्वचा को मॉइश्चराइज रखने में मददगार है और यह आपकी त्वचा को पोषण और चमक दोनों दे सकता है। 

यह आपकी स्किन के टैनिंग से लड़ने में भी कारगर है और यह आपकी त्वचा को आरामदायक एहसास दिला सकता है क्योंकि इसमें एलोवेरा होता है।

7. सेंट बॉटानिका विटामिन सी स्किन ब्राइटनिंग बॉडी लोशन

सेंट बॉटानिका विटामिन सी स्किन ब्राइटनिंग बॉडी लोशन गोरा होने वाला बॉडी लोशन है क्योंकि इसमें विटामिन सी होता है जो त्वचा को उज्जवल बनाने में मददगार साबित होता है इसके साथ-साथ यह एजिंग के लक्षण को कम करता है और आपकी त्वचा को हाइड्रेट रख सकता है।

 इसका इस्तेमाल करते रहने से आप अपनी स्किन पर आने वाले ड्राइनेस से छुटकारा पा सकते हैं इसमें कई प्रकार के प्राकृतिक तत्व होते हैं जैसे शहतूत, नींबू, मुलेठी के अर्क और एलोवेरा जेल विटामिन ई जो की स्किन एजिंग के लक्षण को रोकने का काम करती है।

 इसी के साथ-साथ इसमें और भी कई प्रकार के तेल शामिल है जैसे बादाम तेल और प्रिमरोज ऑयल, ग्रेप सीड ऑयल, एवोकैडो ऑयल, खूबानी का तेल, व्हीट जर्म ऑयल, इसके साथ-साथ कोकोम बटर और शिया बटर भी इसमें शामिल है.

यह सभी इंग्रेडिएंट्स आपकी त्वचा की सभी प्रकार की समस्याओं को दूर करते हुए आपकी त्वचा को हेल्दी और चमकदार बनाने में प्रभावी है। यह पैराबेंस, सल्फेट, खनिज तेल जैसे केमिकल से मुक्त है।

FAQ – Frequently Asked Questions

Whitening सबसे अच्छा बॉडी लोशन कौन सा है?

व्हाइटनिंग सबसे अच्छा बॉडी लोशन में आप निविया बॉडी लोशन, एक्स्ट्रा व्हाइटनिंग सेल रिपेयर SPF 15,वीएलसीसी डी-टैन प्लस व्हाइट ग्लो मॉइस्चराइजिंग बॉडी लोशन SPF 30 और सेंट बॉटानिका विटामिन सी स्किन ब्राइटनिंग बॉडी लोशन ले सकते हैं।

कौन सा बॉडी लोशन वाइटनिंग है?

लोटस हर्बल्स व्हाइट ग्लो स्किन व्हाइटनिंग और ब्राइटनिंग लोशन

क्या बॉडी लोशन त्वचा को गोरा बनाता है?

हां बॉडी लोशन स्किन को निखार सकता है क्योंकि जब आपकी स्किन को पर्याप्त मॉइश्चर और पोषण मिलता है तो आपकी स्किन की रंगत भी धीरे-धीरे निखारने लगती है और यह बॉडी लोशन कुछ टाइप के ऐसे होते हैं जिनमें एसएफ भी होता है जो स्किन को सूरज की हानिकारक किरणों से बचाते हैं जिससे स्किन काली नहीं पड़ती तो धीरे-धीरे स्किन फेयर दिखाई देने लगती है।

निष्कर्स

अगर आपकी भी स्किन बहुत ही ज्यादा रूखी सुखी और काली है तो आप भी यकीनन गोरा होने वाला बॉडी लोशन तलाश कर रहे होंगे तो हमने आपको इस पोस्ट में गोरा होने वाले जितने भी बॉडी लोशन बताए हैं यह वाकई इफेक्टिव है और आपकी स्किन को धीरे-धीरे बहुत ही ज्यादा कोमल चिकना मुलायम और चमकदार बनाने में प्रभावी है।

आपकी स्किन के रंगत को हल्का करने में भी यह काफी अच्छा काम करते हैं इसलिए आपको इनमें से जो पसंद आए आप उसी बॉडी लोशन का इस्तेमाल अपनी स्क्रीन पर कर सकते हैं।

धन्यवाद!

Leave a Comment