Sensitive Skin Ke Liye Cream | Best 7 Creams For Sensitive Skin In Hindi

 Sensitive skin ke liye cream, संवेदनशील स्किन के लिए सबसे अच्छी क्रीम, best cream for sensitive skin in hindi, best cream for sensitive skin in india

अगर आपकी भी स्किन काफी ज्यादा सेंसिटिव है आप संवेदनशील त्वचा से परेशान हैं आपकी त्वचा पर कोई प्रोडक्ट जल्दी सूट नहीं करता है कोई भी चीज आपकी त्वचा पर लगाने से तुरंत एलर्जी या फिर खुजली या रेडनेस की समस्या होने लगती है तो यह पोस्ट आपके लिए बहुत ज्यादा मददगार साबित हो सकता है।

क्योंकि इस पोस्ट में हम आपको Sensitive skin ke liye cream बताएंगे जो कि आप की स्किन पर अच्छी तरह से काम करेगी और आपकी स्किन पर एलर्जी या फिर जलन या फिर किसी और समस्या का कारण नहीं बनेगी इसलिए अगर आप भी सेंसिटिव स्किन के लिए क्रीम जानना चाहते हैं तो आप इस पोस्ट को पढ़ें और जाने Sensitive skin ke liye cream

Sensitive skin ke liye best cream
Sensitive skin ke liye cream

Sensitive skin ke liye cream – सेंसिटिव स्किन के लिए बेस्ट फेस क्रीम

सेंसेटिव स्किन के लिए ऐसे क्रीम का यूज़ करना चाहिए जिनमें काफी ज्यादा अच्छे इंग्रेडिएंट्स मौजूद है और केमिकल, पैराबेन, सिलिकॉन, मिनरल आयल जैसे तत्व ना मिले हुए हो क्योंकि यह स्किन को काफी ज्यादा नुकसान पहुंचाते हैं और सेंसिटिव स्किन वालों को तो और भी ज्यादा नुकसान हो सकता है।

यहां पर आपको कुछ ऐसे क्रीम के बारे में बताया जाएगा जो कि सेंसेटिव स्किन के लिए लाभदायक साबित हो सकती हैं और इनमें से आप किसी भी क्रीम को ले सकते हैं लेकिन यह हम आपको जरूर बताना चाहेंगे कि जो नीचे क्रीम हम बता रहे हैं उसमें भी हो सकता है कि थोड़ी खामियां हों लेकिन आप अगर ऐसे क्रीम्स लेते हैं जिनमें अच्छी मात्रा में प्राकृतिक तत्व मौजूद हो तो उनमें मौजूद केमिकल का असर उतना जल्दी स्किन पर नहीं होता है।

इसलिए यह क्रीम आपके लिए बेस्ट हो सकती हैं तो आइए जानते हैं Sensitive skin ke liye cream

1. Sensitive skin ke liye सिटेफिल मॉइश्चराइजिंग क्रीम

सेंसिटिव स्किन वालों के लिए यह काफी ज्यादा लाभदायक क्रीम साबित हो सकती है लेकिन मैं आपको बता दूं कि अगर आपकी स्किन सेंसेटिव होने के साथ-साथ ड्राई है तो भी आप इस क्रीम को इस्तेमाल करें क्योंकि यह क्रीम ड्राई स्किन को अच्छी तरह से मॉइश्चराइज करती है और हाइड्रेट करती है और आपकी स्किन को पूरे दिन कोमल और तरोताजा बनाए रखती हैं।

इस क्रीम का इस्तेमाल सुबह बाहर निकलते वक्त और रात को सोते वक्त कर सकते हैं यह क्रीम बादाम के तेल के गुणों से भरपूर है और इसे आप अपने गर्दन पर हाथों पर पूरे शरीर पर भी अप्लाई कर सकते हैं यह काफी ज्यादा अच्छी क्रीम है। लेकिन यह थोड़ी एक्सपेंसिव है और इसमें अल्कोहल मिला हुआ है। 

2. Sensitive skin ke liye, मामाअर्थ एंटी-पॉल्यूशन डेली फेस क्रीम

सेंसेटिव स्किन के लिए क्रीम की लिस्ट में मामा अर्थ एंटी पॉल्यूशन डेली फेस क्रीम को भी शामिल किया गया है यह क्रीम काफी ज्यादा अच्छी है और यह गाजर की जड़ सोयाबीन आयल और हल्दी के गुणों के साथ-साथ कई ऐसे प्राकृतिक तत्वों से मिलकर बनी हुई है जो कि आपकी स्किन के मुहांसों को दाग धब्बे को दूर करते हुए आपकी स्किन को हल्का करने में मददगार है और यह खासतौर पर ऑयली स्किन वालों के लिए और भी ज्यादा लाभदायक हो सकती है। और इस क्रीम को ड्राई स्किन वाले सभी स्किन टाइप के लोग यूज कर सकते हैं।

यह क्रीम स्किन से अतिरिक्त ऑयल को एब्जॉर्ब कर लेती हैं और अच्छी तरह से स्किन में अवशोषित हो जाती है यह चिपचिपी नहीं है और इसमें किसी भी प्रकार का आर्टिफिशियल कलर और सुगंध नहीं मिला हुआ है ना ही इसमें पैराबेन, सिलिकॉन और अन्य केमिकल मौजूद है। यह क्रीम एंटी एजिंग क्रीम के रूप में भी काम करती है तो आप इस क्रीम को सेंसेटिव स्किन के लिए ले सकते हैं।

3. Sensitive skin ke liye प्लम ई-ल्यूमिनेंस डीप मॉइस्चराइजिंग क्रीम

सेंसेटिव स्किन के लिए क्रीम की लिस्ट में यह क्रीम भी शामिल है क्योंकि यह क्रीम आपकी स्किन को अच्छी तरह से हाइड्रेट करती है और 24 घंटे तक इस क्रीम का असर आपके चेहरे पर रहता है।

अगर आपकी स्किन काफी ज्यादा ड्राई और बेजान हो चुकी है आपकी स्किन पर ग्लो नहीं है चमक नहीं आपकी स्किन पर निखार नहीं है तो ये क्रीम आपकी स्किन के लिए बहुत ही अच्छी है और इस क्रीम में पैराबेन, सिलिकॉन और अन्य किसी भी प्रकार का केमिकल मौजूद नहीं है और इस क्रीम को ड्राई से लेकर सामान्य स्किन वाले सेंसेटिव स्किन वाले यूज कर सकते हैं।

लेकिन यह ऑयली स्किन वालों को या फिर मुहासे वाली त्वचा को उतना फायदा नहीं पहुंचा सकती है इसलिए इसे ड्राई और सेंसेटिव स्किन वाले आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं और इससे अपने चेहरे को पहले जैसा खूबसूरत बना सकते हैं।

4. Sensitive skin ke liye काया यूथ ऑक्सी-इन्फ्यूशन नाइट क्रीम

सेंसेटिव स्किन के लिए यह क्रीम भी काफी ज्यादा अच्छी है और इस क्रीम को यूज करके आप अपनी बेजान और रूखी सूखी त्वचा को बहुत ही ज्यादा सॉफ्ट, कोमल और ग्लोइंग बना सकते हैं।

और यह असामान्य स्किन टोन को इवन स्किन टोन देने में मददगार है इस क्रीम का यूज़ सभी प्रकार की त्वचा के लोग कर सकते हैं ऑयली स्किन वाले ड्राई स्किन वाले सभी के लिए अच्छी क्रीम है और इस क्रीम को लगाने से आपके स्किन को पोषण मिलता है।

यह महिला और पुरुष दोनों के लिए एक बेहतरीन क्रीम है यह क्रीम चिपचिपी नहीं है और त्वचा में आसानी से अवशोषित हो जाती है यह त्वचा के दाग धब्बों को पिगमेंटेशन को दूर करके स्किन को काफी ज्यादा फेयर और ग्लोइंग बनाने में मददगार है।

5. Sensitive skin ke liye फेयर एंड लवली आयुर्वेदिक केयर फेस क्रीम

सेंसेटिव स्किन के लिए ये क्रीम भी काफी ज्यादा अच्छी क्रीम है और इसका यूज करके आप अपनी स्किन की कई सारी समस्याओं को दूर कर सकते हैं। इसमें दूध मजिस्टा केसर और गेहूं के गुण होने के साथ-साथ कई ऐसे प्राकृतिक गुण मौजूद हैं जो कि आपकी स्किन के दाग धब्बों को हल्का कर सकती है।

आपकी स्किन के लाइंस को दूर करके आपकी स्किन को चिकना, बेदाग और ग्लोइंग बना सकती है यह स्किन पर गोल्डन ग्लो लाने में काफी ज्यादा प्रभावी है इसका इस्तेमाल हर रोज नियमित रूप से कर सकते हैं यह सेंसिटिव स्किन वालों के लिए लाभदायक है। इसे सभी स्किन टाइप के लोग यूज कर सकते हैं।

6. Sensitive skin ke liye ,Khadi Natural Almond and Saffron Moisturizer

सेंसिटिव स्किन के लिए क्रीम में इस क्रीम को भी शामिल किया गया है यह क्रीम भी काफी ज्यादा अच्छी क्रीम है और आपकी स्किन की कई सारी परेशानियों को दूर करके आपकी स्किन को काफी ज्यादा चमकदार और टाइट और चिकना बना सकती है।

यह क्रीम आपके स्किन पर बढ़ती उम्र के लक्षण को रोकने के साथ-साथ आपकी स्किन को खूबसूरत और ग्लोइंग बनाने में मददगार है इस क्रीम के और भी कई सारे फायदे हैं इसलिए सेंसेटिव स्किन वाले इसे यूज कर सकते हैं।

7. Sensitive skin ke liye Kama Ayurveda Eladi Hydrating Face Cream

सेंसेटिव स्किन के लिए यह क्रीम भी काफी ज्यादा अच्छी क्रीम है और यह आपकी स्किन के एजिंग के लक्षण को फाइन लाइंस को झुर्रियों को दूर करने के साथ-साथ आपके स्किन को पोषण देती है।

क्योंकि इस क्रीम में एलोवेरा केसर और चंदन के गुण मौजूद हैं यह तीनों ही स्किन के लिए बहुत ही ज्यादा लाभदायक है यह स्किन को निखारने के साथ-साथ स्किन के दाग धब्बों को पिंपल्स को दूर करने में मददगार हो सकती है इस क्रीम का यूज करके आप एक स्वस्थ और ग्लोइंग स्किन पा सकते हैं सेंसिटिव स्किन के लिए ये क्रीम काफी ज्यादा अच्छी है।

सवाल जवाब – FAQ – Sensitive skin ke liye cream

सेंसिटिव स्किन के लिए कौन सी क्रीम का इस्तेमाल करें?

सेंसेटिव स्किन के लिए उपाय बताई गई क्रीम काफी ज्यादा लाभदायक हो सकती हैं।

स्किन के लिए कौन सी क्रीम सबसे बेस्ट है?

लक्मे एब्सलूट परफेक्ट रेडियंस डे क्रीम चेहरे के लिए अच्छी क्रीम है।

Sensitive स्किन पर क्रीम लगा सकते हैं क्या?

हां सेंसेटिव स्किन पर क्रीम लगा सकते हैं ऊपर बताई गई क्रीम काफी अच्छी हैं।

निष्कर्ष – Sensitive skin ke liye cream

अगर आपको Sensitive skin ke liye cream नहीं पता था तो इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको सेंसेटिव स्किन के लिए क्रीम्स मालूम हो चुकी हैं अब आप इनमें से कोई सा भी क्रीम सेंसेटिव स्किन पर यूज करके अपनी स्किन को काफी ज्यादा खूबसूरत बना सकते हैं। अगर आप के मन में कोई सवाल हो या फिर आप किसी क्रीम के बारे में और भी ज्यादा जानकारी चाहते हैं तो आप कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं।

धन्यवाद!