Top 7 Oily Skin Ke Liye Best Moisturizer | सस्ते और सबसे अच्छे ऑयली स्किन के लिए मॉश्चराइजर

Oily skin ke liye best moisturizer, natural moisturizer for oily skin, तैलीय त्वचा के लिए प्राकृतिक मॉइश्चराइजर, Oily skin best moisturizer

Oily skin ke liye best moisturizer
Oily skin ke liye best moisturizer

अगर आपकी स्किन ऑयली है और आप सोच रहे हैं कि आपके लिए कौन सा मॉइश्चराइजर सही है तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं क्योंकि यहां पर आपको ऑयली स्किन के लिए बेस्ट मॉइश्चराइजर बताए जाएंगे। और यह मॉइश्चराइजर खासतौर पर ऑयली स्किन के लिए बनाए गए होंगे तो बिना देर किए हम आपको ऑयली स्किन के लिए मॉइश्चराइजर बताएंगे।

  ऑयली स्किन के लिए मॉइश्चराइजर जो भी बताएंगे उनकी खूबियों और खामियों के बारे में भी बताएंगे ताकि आप उन्हें आसानी से यूज कर सके और उनको किसी साइड इफेक्ट्स का सामना करना ना पड़े।

यहां पर आपको ऑयली स्किन के लिए ऐसे मॉइश्चराइजर बताए जाएंगे जिनमें केमिकल्स नहीं होंगे या फिर बहुत ही कम मात्रा में होंगे और यह आपकी स्किन को नुकसान नहीं पहुंचाएंगे साथ ही साथ अगर आपकी स्किन पर एक्ने वगैरह है तो उसके बारे में भी जानकारी दी जाएगी तो आइए जानते हैं ऑयली स्किन लिए बेस्ट मॉइश्चराइजर

ऑयली स्किन के लिए बेस्ट मॉइश्चराइजर – Oily skin ke liye best moisturizer

ऑयली स्किन के लिए यहां पर आपको अच्छे अच्छे ब्रांड के मॉइश्चराइजर के बारे में विस्तार पूर्वक बताया जाएगा और आपको इनमें से जो पसंद आए आप उसे ही यूज कर सकते हैं और ऑयली स्किन के लिए मॉइश्चराइजर लेते समय यह जरूर ध्यान रखें कि आपकी स्किन ज्यादा ऑयली है या फिर कम ऑयली है जैसे कि कोई मॉइश्चराइजर होता है कि स्किन को हाइड्रेट भी करता है और मॉइश्चराइज भी करता है।

 अतिरिक्त ऑयल को भी कंट्रोल करता है तो ऐसे में यह मॉइश्चराइजर उन लोगों के लिए बेहतर रहता है जिनकी स्किन कम ऑयली है तो इसी प्रकार से आप अपने स्किन के कम और ज्यादा ऑयली को ध्यान में रखते हुए मॉइश्चराइजर लें आइए जानते हैं oily skin ke liye best moisturizer

1. Oily skin ke liye Lotus Herbals Skin Renewal Oil Free Moisturizer

Product DetailsLotus Herbals Skin Renewal Oil Free Moisturizer
Skin TypeOily skin
Material Type FreeOil Free
Price221.0 ₹
Quantity80ml
Country originIndia

ऑयली स्किन के लिए ये मॉइश्चराइजर बहुत ही अच्छा है और यह आपकी स्किन को बगैर ड्राई किए अतिरिक्त ऑयल को अवशोषित कर लेता है स्किन में जल्दी ओबजोर्ब हो जाता है और आपकी स्किन को हाइड्रेट भी करता है जिससे कि आपकी स्किन कोमल और सॉफ्ट रहती है।

आपकी स्किन को लाइट करने में भी यह मददगार है तो ऑयली स्किन के लिए इसे हम बेस्ट मॉइश्चराइजर कह सकते हैं इसके और भी गुण मौजूद हैं जैसे कि इसमें एलोवेरा और अंगूर के गुण मौजूद हैं यह दोनों ही स्किन के लिए लाभदायक है तो यह मॉइश्चराइजर आप ऑयली स्किन के लिए ले सकते हैं।

2. Oily skin ke liye Clean & Clear Skin Balancing Moisturizer

यह मॉइश्चराइजर ऑयली स्किन के लिए बहुत ही अच्छा मॉइश्चराइजर है और इसे यूज करने के बाद आपकी स्किन सॉफ्ट होगी और इसमें कुछ ऐसे गुण मौजूद हैं जो कि आपके मुंहासों का इलाज कर सकते हैं।

इसमें सैलिसिलिक एसिड भी है जोकि मुहांसों को फूटने से रोकने का काम करता है और बहुत से लोगों का यह सवाल होता है कि best moisturizer for oily skin acne तो यह उनके लिए भी अच्छा मॉइश्चराइजर है। इस मॉइश्चराइजर को यूज करने के बाद आपकी स्किन ना ही ड्राइ होगी और ना ही ऑयली होगी यह चिपचिपा बिल्कुल भी नहीं है और आसानी से स्किन में अवशोषित हो जाता है।

3. Oily skin ke liye Neutrogena Oil Free Moisturizer

यह मॉइश्चराइजर भी बहुत ही अच्छा है और यह उनके लिए है जिनकी स्किन कम ऑयली है और थोड़ी बहुत ऑयली है इसलिए कि यह ड्राई स्किन वाले भी यूज़ करते हैं तो जाहिर सी बात है यह स्किन को हाइड्रेट और मॉइश्चराइज भी करता है ऐसे में आप इसे ज्यादा ऑयली स्किन पर लगाएंगे तो हो सकता है कि आपको ज्यादा फायदा ना मिले।

इसलिए कम ऑयली स्किन वालों के लिए यह बेस्ट मॉइश्चराइजर है और यह आपकी त्वचा को धूप से भी बचाता है और टैनिंग का इलाज भी कर सकता है क्योंकि इसमें एसपीएफ 15 होता है। इसमें पैराबेन सिलिकॉन और कई ऐसे कठोर केमिकल्स को नहीं मिलाया गया है।

4. Oily skin ke liye, Ponds Super Light Gel  moisturizer

ऑयली स्किन वालों के लिए यह मॉइश्चराइजर भी काफी ज्यादा अच्छा है और यह आपकी स्किन को चिपचिपा बिल्कुल भी नहीं बनाता है 24 घंटे तक आपकी स्किन को मॉइश्चराइजर और हाइड्रेट रख सकता है।

इसे यूज करने के बाद आपकी स्किन सूरज की हानिकारक  किरणों से भी सुरक्षित रह सकती है और इस मॉइश्चराइजर को लगाकर आप अपनी स्किन को सॉफ्ट कोमल और चमकदार बना सकते हैं। यह ऑयल फ्री है इसलिए oily skin ke liye best moisturizer  ढूंढ रहे हैं तो यह आपके लिए बेस्ट हो सकता है।

5. Oily skin ke liye, Loreal Paris Skin Perfect Cream 

ऑयली स्किन वालों के लिए यह मॉइस्चराइजर भी बहुत ही अच्छा है और इसे यूज करने के बाद आपकी स्किन काफी ज्यादा सॉफ्ट चिकनी और बेदाग हो सकती है स्किन को हल्का करने में भी यह बहुत ही मददगार है और यह डार्क स्पॉट्स दाग धब्बे का भी इलाज कर सकता है फाइन लाइंस की समस्या है तो आप इसे यूज कर सकते हैं.

लेकिन इसे 20 +एज वाले ही यूज कर सकते हैं। यह भी ऑयली स्किन के लिए बेस्ट मॉइश्चराइजर साबित हो सकता है क्योंकि लॉरियल पेरिस के प्रोडक्ट्स काफी ज्यादा पसंद किए जाते हैं और इनका रिजल्ट भी बहुत ही बेहतर मिलता है।

6. Oily skin ke liye, mamaearth oil free moisturizer for face

ऑयली स्किन के लिए ऐसे मॉइस्चराइजर का यूज किया जाता है जो कि ऑयल फ्री हो और मामा अर्थ का यह मॉइश्चराइजर ऑयल फ्री है और यह आपकी स्किन पर चिपचिपा बिल्कुल भी नहीं होगा स्किन को हाइड्रेट भी रखेगा और कोमल बनाएगा यह दाग धब्बे के लिए भी अच्छा मॉइश्चराइजर है और अगर आपकी ऑयली स्किन के साथ-साथ आपकी स्किन पर बहुत ज्यादा मुहांसे पिंपल्स और फोड़े फुंसी होते रहते हैं तो भी आप इस मॉइश्चराइजर का यूज कर सकते हैं.

उनको रोकने के लिए और उन्हें दूर करने के लिए भी यह मॉइश्चराइजर अच्छा है। ऑयली स्किन वालों को एक्ने की समस्या हमेशा होती रहती है इसलिए ऑयली स्किन वालों को ऐसे मॉइश्चराइजर का यूज करना चाहिए जो कि एक्ने और पिंपल्स को होने से रोकते हैं और यह उनके लिए बेस्ट है।

7. Oily skin ke liye, Urban Botanics face moisturizer

ऑयली स्किन के लिए यह मॉइश्चराइजर भी बहुत ही अच्छा है। इसे यूज करने के बाद आपके चेहरे से पिंपल्स मुंहासों की समस्या भी दूर होने लगती है और यह पिंपल्स को बार-बार होने से भी रोकता है और इस मॉइश्चराइजर को यूज करके आप अपनी स्किन को हाइड्रेट कोमल और सॉफ्ट रख सकते हैं।

इस मॉइश्चराइजर में बहुत ज्यादा जड़ी बूटियां मिलाई गई हैं और यह केमिकल वाला मॉइश्चराइजर बिल्कुल भी नहीं है। यह हंड्रेड परसेंट नेचुरल मॉइश्चराइजर है। natural moisturizer for oily skin ढूंढ रहे हैं तो यह आपके लिए बेस्ट हो सकता है।

सवाल जवाब – Oily skin ke liye best moisturizer

क्या ऑयली स्किन को मॉइश्चराइजर की जरूरत है?

हां ऑयली स्किन वालों के लिए भी मॉइश्चराइजर की जरूरत है और ऊपर बताए गए मॉइश्चराइजर ऑयली स्किन के लिए बेस्ट साबित होंगे।

Oil Free moisturizer कौन से हैं?

ऊपर बताए गए मॉइश्चराइजर ऑयल फ्री हैं।

तैलीय त्वचा पर मॉइश्चराइजर कब लगाना चाहिए?

तैलीय त्वचा पर चेहरा धोने के बाद टोनर सीरम लगाने के बाद मॉइश्चराइजर लगाएं और रात को सोने से पहले भी मॉइश्चराइजर लगा सकते हैं।

ऑयली स्किन पर मॉइश्चराइजर क्यों लगाना चाहिए?

भले ही कितनी भी ऑयली स्किन हो और चिपचिपी स्किन हो लेकिन स्किन को कोमल और सॉफ्ट बनाना जरूरी होता है इससे स्किन की खूबसूरती बढ़ती है इसलिए ऑयल फ्री मॉइश्चराइजर लगाना जरूरी होता है।

निष्कर्ष – Oily skin ke liye best moisturizer

अगर आप को oily skin ke liye best moisturizer नहीं पता था तो यह पोस्ट आपको बहुत ज्यादा मददगार लगा होगा क्योंकि हमने आपको इस पोस्ट में ऑयली स्किन के लिए बेस्ट मॉइश्चराइजर बताने के साथ-साथ यह भी बताया है कि आप ऑयली स्किन के लिए मॉइश्चराइजर कैसे यूज़ करें और मॉइश्चराइजर ऑयली स्किन पर क्यों लगाना चाहिए और ऑयली स्किन पर मॉइश्चराइजर लगाने से क्या फायदे मिलते हैं.

इसके बारे में भी आपको जानकारी दी गई है अगर आपके मन में अभी भी कोई सवाल हो तो आप कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं और अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया हो तो इसे शेयर करना बिल्कुल भी ना भूलें।

धन्यवाद!

Leave a Comment