ऑयली स्किन के लिए सबसे अच्छे क्लींजर – 7 Best Cleanser for oily skin in hindi

Cleanser for oily skin in hindi, ऑयली स्किन के लिए बेस्ट क्लींजर कौन सा है,सबसे अच्छा क्लींजर कौन सा होता है

तैलीय त्वचा जिसे इंग्लिश में ऑइली स्किन कहा जाता है इसके लिए स्किन केयर करना बहुत ही मुश्किल होता है और ऑयली स्किन पर ऑइली स्किन को ध्यान में रखते हुए प्रोडक्ट को खरीदना बहुत ही जरूरी होता है अगर आप ऑइली स्किन की देखरेख(oily skin care) में लापरवाही करते हैं तो यह आपके लिए कई समस्याएं पैदा कर सकता है ऑयली स्किन पर मुहांसे और पिंपल होना एक आम बात है।

Oily skin ke liye cleanser in hindi

Table of Contents

cleanser for oily skin in hindi ( ऑयली स्किन के लिए बेस्ट क्लींजर )

ऑइली स्किन की सफाई पर विशेष रूप से ध्यान देना चाहिए क्योंकि ऑयली स्किन पर विषाक्त पदार्थ और मैल बहुत ही जल्द चिपक जाते हैं।

जो स्किन की पोर्स में जाकर स्किन पर दाग धब्बे और मुंहासे होने का कारण बनते हैं लेकिन ऑयली स्किन की सफाई करने के लिए आप क्लींजर का भी उपयोग कर सकते हैं पर ऑइली स्किन टाइप के हिसाब से क्लींजर (best cleanser for oily skin in hindi )चुनना मुश्किल होता है अगर आप स्किन के लिए बेस्ट क्लींजर ( best cleanser for oily skin in hindi ) ढूंढ रहे हैं तो इस आर्टिकल को पूरा ध्यान से पढ़ें इसमें आपको ऑयली स्किन के लिए बेस्ट क्लींजर बताए गए हैं तो आइए जानते हैं ऑयली स्किन के  लिए बेस्ट क्लींजर(best cleanser for oily skin in Hindi)

1. लक्मे जैंटल एंड सॉफ्ट डीप पोर क्लींजर(Lakme gentle and soft deap pore cleanser

लक्मे के प्रोडक्ट इंडिया में बहुत ही ज्यादा उपयोग किए जाते हैं लक्मे एक भरोसेमंद कंपनी है जो स्किन के लिए और मेकअप से रिलेटेड कई सारे प्रोडक्ट बनाती है और ज्यादातर भारतीय लक्मे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना पसंद करते हैं लक्मे जैंटल एंड सॉफ्ट डीप पोर क्लींजर आपकी स्किन के लिए कई तरह से फायदेमंद साबित हो सकता है अगर आप इस क्लींजर का इस्तेमाल करते हैं तो आपको कई सारी समस्याओं से छुटकारा मिल सकता है। 

लक्मे का जैंटल एंड सॉफ्ट डीप पोर क्लींजर ऑयली स्किन के लिए बेस्ट क्लींजर में शामिल है ऑयली स्किन को गहराई से साफ करके स्किन को कोमल मुलायम और साफ बनाता है।

इसमें एक केमिकल का उपयोग किया गया है जो स्क्रीन पर खुजली और अन्य समस्याएं पैदा कर सकती है इसलिए इस क्लींजर का उपयोग चेहरे पर करने से पहले हाथ पर लगा  करके देखें अगर यह आपकी स्किन को सूट कर रहा है तभी आप इसका उपयोग अपने चेहरे पर करें।

2. vadi herbals aloe vera deep pore cleansing milk with lemon extract

ऑयली स्किन के लिए बेस्ट क्लींजर ( best cleanser for oily skin in hindi )में एलोवेरा डीप क्लींजिंग मिल्क विथ लेमन एक्सट्रैक्ट को शामिल किया गया है और स्किन की अशुद्धियों और गंदगी को बहुत ही अच्छी तरह से साफ करके स्किन को कोमल मुलायम व चिकना बनाने का काम करता है.

फेस क्लींजर स्किन को किसी प्रकार का कोई साइड इफेक्ट नहीं पहुंचाता है और ऑइली स्किन वालो के चेहरे पर लगे हुए मेकअप और गंदगी को साफ करने में बहुत ही सक्षम है। इस क्लींजर (Himalaya herbals refreshing cleansing milk for oily skin)में एलोवेरा और नींबू के छिलके का अर्क मिला हुआ है जो स्किन को साफ करने के साथ-साथ कई तरह से फायदा पहुंचाता है।

3. Himalaya herbals refreshing cleansing milk

हिमालया हार्बल्स रिफ्रेशिंग क्लींजिंग मिल्क स्किन के लिए काफी ज्यादा लाभदायक होता है हिमालया के प्रोडक्ट्स जड़ी बूटियों से मिलकर बने होते हैं जो स्किन को फायदा पहुंचाते हैं.

ऑइली स्किन के लिए क्लींजर का उपयोग किया जा सकता है हिमालया का यह क्लींजर बहुत ही अच्छा खुशबू देता है और इस क्लींजर के इस्तेमाल से ड्राई स्किन और ऑइली स्किन को नार्मल स्किन बनाया जा सकता है यह स्किन टाइप को मेंटेन रखने का काम करता है इस क्लींजर का उपयोग करके आप अपने चेहरे के प्रदूषण गंदगी व हल्के मेकअप को हटा सकते हैं।

4. खादी मऊरी हर्बल प्यूरीफाइंग क्लींजिंग लोशन

खादी माओरी हर्बल प्यूरीफाइंग क्लींजिंग लोशन तैलीय त्वचा के लिए अच्छा क्लींजर साबित हो सकता है इस क्लींजर में प्राकृतिक चीजों का उपयोग हुआ है इस क्लींजर का उपयोग करके चेहरे के विषाक्त पदार्थ और गंदगी धूल व हल्के मेकअप को हटाया जा सकता है यह क्लींजर स्किन को टोनिंग करने का भी काम करता है खादी माओरी का प्यूरीफाइंग क्लींजर लोशन मैं detoxifying और एंटीसेप्टिक गुण होते हैं जो स्किन के लिए लाभदायक साबित हो सकते हैं।

5. डिवाइन इंडिया प्यूरीफाइंग क्लींजिंग लोसन

ऑयली स्किन पर बहुत ही ज्यादा मुंहासे होते रहते हैं इन से छुटकारा पाने के लिए डिवाइन इंडिया प्यूरीफाइंग क्लींजिंग लोशन का इस्तेमाल किया जा सकता है ऑइली स्किन के लिए डिवाइन इंडिया प्यूरीफाइंग क्लींजिंग लोशन बेस्ट हो सकता है.

यह क्लींजर स्किन को बिना नुकसान पहुंचाए अतिरिक्त तेल को हटाने के लिए उपयोगी है और स्किन क्लींजर ( Cleanser for oily skin in hindi)का उपयोग करने से चेहरे के मेकअप और गंदगी को गहराई से साफ किया जा सकता है इस क्लींजर का उपयोग करके त्वचा को पोषण प्रदान किया जा सकता है और त्वचा में नमी और कोमलता बरकरार रह सकती है। इस क्लींजर का उपयोग करने से चेहरे पर नुकसान नहीं होता है। इस क्लींजर में टी ट्री ऑयल होता है जो स्किन को गहराई से साफ करने के लिए उपयोगी है।

6. द फेस शॉप राइस वॉटर ब्राइट क्लींजिंग लोशन

ऑयली स्किन के लिए बेस्ट क्लींजर (best cleanser for oily skin in hindi)ढूंढ रहे हैं तो राइस वॉटर ब्राइट क्लींजिंग लोशन ले सकते हैं क्योंकि यह क्लियर स्किन के अतिरिक्त यानी कि एक्स्ट्रा तेल को हटाने के साथ-साथ स्किन पर कई तरीके से लाभदायक साबित हो सकता है.

इसमें राइस वाटर और मोरिंगा ऑयल होता है जो स्किन को अच्छी तरह से साफ करके स्किन कोमल मुलायम व चमकदार बनाता है चेहरे की चमक बढ़ाने के लिए इस क्लींजर का उपयोग किया जा सकता है इस क्लींजर का इस्तेमाल करने से चेहरे पर जलन या कोई भी परेशानी नहीं होती है।

7. कुकंबर एंड एलो वेरा क्लींजिंग मिल्क क्रीम

खादी नेचुरल क्लींजिंग मिल्क आयली स्किन के साथ साथ सभी स्किन टाइप के लिए बेस्ट क्लींजर (best cleanser for oily skin in Hindi)साबित हो सकता है ये स्किन को नुकसान पहुंचाए बगैर स्किन के प्रदूषण और एक्स्ट्रा ऑयल को निकालकर स्किन को कोमल और साफ बनाने का काम करता है इस क्लींजर का उपयोग करने से त्वचा को नुकसान पहुंचाए बगैर त्वचा को कई सारे फायदे हो सकते हैं और आप को चमकदार और ग्लोइंग स्किन मिल सकती है इस क्लींजर में दूध और खीरा एलोवेरा जैसे प्राकृतिक चीजों का उपयोग हुआ है जो स्किन को हाइड्रेट करने के साथ-साथ ग्लोइंग भी बनाते हैं।

FAQऑयली स्किन के लिए सबसे अच्छा क्लींजर

क्या ऑइली स्किन पर क्लींजर का उपयोग किया जा सकता है?

ऑयली स्किन के लिए क्लींजर का उपयोग करना लाभदायक साबित हो सकता है क्योंकि अगर ऑयली स्किन टाइप के हिसाब से क्लींजर लिया जाएगा तो स्किन के अतिरिक्त ऑयल को हटाने के साथ-साथ स्किन को ग्लोइंग भी बना सकता है।

क्लींजर का इस्तेमाल क्यों किया जाता है?

क्लींजर का इस्तेमाल स्किन को गहराई से साफ करने के लिए और स्क्रीन के प्रदूषण और गंदगी को और स्किन के रोम छिद्रों को अच्छी तरह से साफ करने के लिए किया जाता है।

ऑयली स्किन पर क्लींजर का उपयोग कैसे करें?

ऑयली स्किन पर 1 दिन में एक ही बार क्लींजर का उपयोग करें और अगर आप स्किन पर ज्यादा ऑयल है तो आप 2 बार क्लींजर लगा सकते हैं क्लींजर कम मात्रा में लें और साफ पानी से चेहरे को धोएं।

कलिंजर का इस्तेमाल करने से क्या होता है?

क्लींजर का इस्तेमाल करने से स्कीन के प्रदूषण व गंदगी को हटाकर स्किन को चमकदार और साफ बनाया जा सकता है।

क्या क्लींजर का इस्तेमाल करना जरूरी है?

साफ और ग्लोइंग स्किन के लिए जरूरी होता है कि स्किन को अच्छी तरह से साफ किया जाए और क्लींजर स्किन को बहुत ही अच्छी तरह से साफ करता है इसलिए क्लींजर का इस्तेमाल करना जरूरी होता है।

ऑयली स्किन के लिए बेस्ट क्लींजर कौन सा है?

ऑयली स्किन के लिए हिमालय का और लक्मे का क्लींजर अच्छा होता है।

निष्कर्ष

आज इस पोस्ट द्वारा आपको ऑइली स्किन के लिए बेस्ट क्लींजर ( best cleanser for oily skin in hindi ) बताया गया इन 7 क्लींजर में से आप किसी भी क्लींजर का उपयोग कर सकते हैं जो आपको सही लगे क्लींजर खरीदते समय उसके इंग्रेडिएंट्स जरूर चेक करें और कोशिश करें कि नेचुरल क्लींजर का ही उपयोग करें।

अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो शेयर करें

धन्यवाद!

Leave a Comment